Sai Baba ... Sai Baba ... Sai Baba ... Sai Baba (click here)
Those who chant my name repetedly, I will protect them always...Sai Baba
Vocie and Text Support by : Mrs Madhavi T V
ॐ अनंतकोटी ब्रह्माण्ड नायक राजादिराज योगिराज पारब्रह्म सचिदानंद समर्थ सद्गुरु साई नाथ महाराज की जय।
में सभी साई भक्तोंको सादर प्रणाम करथि हु।और बाबा का लीला का ओर ले चलती हु।
ये लीला अन्नपूर्णा जी का अनुभव है।उन्ही का बातो में सुनेंगे।
मेरी नाम अन्नपूर्णा हे।में चोटी उमर से बाबा को बहुत प्यार और भक्ति करते हुए बड़ा हुआ हूं।
में जब inter पड़ता था,तब मेरा शादी होगयी।1995 में मेरा एक बेटा भी हुआ।बेटा जनम होनेके दूसरा दिन से उसका मू से खून निकलथा था।
डॉक्टर लोग सब परीक्षा किआ।उनको भी समज मे नई आया।
ओ लोग बोलते थे,की ये बच्चे बचना मुश्किल हे।
में बहुत दुखी हुआ।फिर भी मेरा विस्वास था कि बाबा इसको जरूर बचायेगा।हर रोज बाबा का सामने में रोती थी।एक दिन मेरा मन मे आया,और बाबा को बोला कि” बाबा यदि मेरा बेटा को तुम बचायेगा थो में उसका नाम साई रखूंगी।”
एस बाबा का सामने प्रमाण किया।
बस,दूसरा दिन से मेरा बेटा ठीक होने लगा।
उसका मू से खून आना बंद हुआ।बस,साथ दिन में डॉक्टर हमे घर बेज दिया।
हम सही सलामत घर पहुंचा।किन्तु बेटा को बाबा का नाम रखना बिलकुल भूलगाय।बस,उसका नामकरण का दिन आया।तब मुझे याद आया।
किन्तु क्या करूँ,मेरा ससुराल वाला बाबा को नई,तिरुपति बालाजी को मानता हे।उनका सामने बोलने केलिए मुझे डर लगा।
ओ लोग उसको”मुरालीकृष्ण” नाम दिया।में उनको मेरी बात बोलना चाहा, इसका अंदर में वहा का एक आदमी बोला कि”
उसका नाम मे साई आना चाहिए।
ओ आदमी कौन हे में,नई जानती हूं।
सब कोई आस्चर्य होगय।ओर मेरा ससुराल वाला भी मान गया।तो अंत मे उसका नाम रखा” वेंकट साई मुरालीकृष्ण”
अब में बाबा को जो वचन दिया ओ बाबा ही पूरा किया।अब ओ लड़का बड़ा होकर इंजीनियर भी होगय।बाबा का कृपा से अच्छा नॉकरी भी करता हे।
सर्वम साई नाथरपन मस्तु।
Latest Miracles:
- अनजान आदमी का रूप में साई नाथ।–Audio
- बेहेन का शादी में साई नाथ का चमत्कार। – Audio
- “बाबा का वझे से ही में आज बहुत बड़ा आदमी बनगया” – Audio
- “तुम्हारी बेटी का कपाल में बेटा नई है,मेरा शरीर को आधा काटके उसको बेटा दिया मेने”….Audio
- महालक्ष्मी का रूप में साई नाथ।–Audio
Sai Baba ... Sai Baba ... Sai Baba ... Sai Baba (click here)
Those who chant my name repetedly, I will protect them always...Sai Baba
Recent Comments