Sai Baba ... Sai Baba ... Sai Baba ... Sai Baba (click here)
Those who chant my name repetedly, I will protect them always...Sai Baba
Voice support by: Mrs. Madhavi
“ॐ साई राम” सभी साई भक्तोंको।
आज राज्यलक्षी जी का बाबा अनुभूति में आप को बताना चाहथि हु उन्ही का बातोमे।
एक बार मे एक समारोहा में गयी थी हाथ मे अंगूठी,और एक मोती का हार पैन के गायिथि,शाम को आयी, फिर निकाल के रखी।
किन्तु जल्दीबाजी में कहा रखी,भूल गयी।दूसरा दिन कितना खोजा,मिला नई।
खोज,खोज के में परेशान हुआ था।क्या करूँ?घर में भी कोई नई आया उसदिन।
मेरी जेठानी रुक्मिणी भी खोजी है,मिला नई।
मुझे बहुत धुक होने लगा।में सोचने लगी कि,में घर लेके आया,नई थो कहा रख दिया,कुछ भी याद नई आरहाहै।
फिर बाबा का फोटो का सामने खड़ा होके ,बाबा से पूछी” बाबा ,कहा रखा? घर मे है,या बाहर में है,या कही घूम होगया?सोना घूम होनेसे बहुत खराब बोलता है।में क्या करूँ? तुम ही मुझे सहायता करसकता है,मुझे मेरी सोना कहाँहै, धिखाईये” बोलके बहुत प्रार्थना किया।
में नीचे मेरा देवर का घर मे जाके भेठी हु,चिंता करते हुए।
शाम 5.30 से लेके 7.30 बझे तक बैठी हु।
फिर घर जाके,खोजने लगी।बाबा का मूर्ती को हृदय को लगाके,खोजना शुरू किया।
मेरा लाकर निकाला।लाकर से “आध्यात्मिक चिंतन” बुक निकाला।उस का साथ,साथ” हमारा प्रस्न का बाबा का जवाब” बुक भी मिला।में ओ बुक बहुत बार खोजी थी।ओ बुक अभी मिला।
बस,मन मे बाबा को स्मरण करके ,पूछा,”मेरी सोना,कहा है?” तो ओ बुक से समादान आया कि” तुम जहा हो,वहां पर ही है,ठीक से देखो” आया जवाब।
तब टेबल का ऊपर देखा तो वहा एक कवर में रखा था।तब मुझे बहुत विस्वास हुआ कि बाबा जरूर हमारा बात सुनरहा है।
एक बार हमारा घर को बहुत लोग आया।सब हमारा रिस्तेदार थे।
कोई आनेसे मेरी देवर का बेटी,बहुत खुश होजाती है।उनको बहुत प्यार से देखभाल करथि है।
उसको एक बार फिट्स आया। ओ गिरगयीं नीचे।बहुत खून निकलने लगा।
हॉस्पिटल लेके गया। डॉक्टर बोला कि” एसा केस हम नई लेता है।ओ लड़की बचेगा नई,आप दूसरा हॉस्पिटल जाईये” बोला।
हम दूसरा हॉस्पिटल गया,रात सारा खून छेडाय उसको,हम सब उधर है,ओ इतना कस्ट में भी बाबा भजन गा रही थी।
बस,बाबा बहुत कृपा दिखाया।हम सब का प्रार्थना बाबा सुना। बाबा उसको प्राणदान किया।ओ ठीक होगयी।पांच दिन का बाद उसको डिस्चार्ज किया।
एक मास थोड़ दवाई दिया।बस ओ ठीक होगयी।
बाबा ओ लड़की को पुनर्जन्म दिया।अपना उपस्थिति बाबा दिखाया।
“सर्वम साई नाथरपन मस्तु”
Latest Miracles:
- मुझे पुनर्जन्म दिया साई नाथ ने।—Audio
- कृपानिधान है श्री साई नाथ।–Audio
- अनजान आदमी का रूप में साई नाथ।–Audio
- बाबा हमारा घर मे कॉफी पीके हमे कृथार्त किआ।–Audio
- बेहेन का शादी में साई नाथ का चमत्कार। – Audio
Sai Baba ... Sai Baba ... Sai Baba ... Sai Baba (click here)
Those who chant my name repetedly, I will protect them always...Sai Baba
Recent Comments