Sai Baba ... Sai Baba ... Sai Baba ... Sai Baba (click here)
Those who chant my name repetedly, I will protect them always...Sai Baba
Translation, Typing and voice support by: Mrs. Madhavi
“ॐ साई राम” सभी साई भक्तोंको। आज से हम सत्यप्रसाद जी जीवन मे बाबा का चमत्कार सुनेंगे उन्ही का बातों में।
मेरा नाम सत्यप्रसाद है। में एक अच्छा बैंक में काम करथा था।अभी पदवी विरमन करके शिरडी में निवास कराहा हु।
1984 में, मेरी माँ, और मेरा बड़ा भय्या शिरडी गयाथा।वो लोग जब वापस आ रहाथा साई सत्चरित्र बुक लेके आया।में थीन बार शिरडी जानेका चेस्टा किया, किन्तु हो नई पाया।
कभी, कभी T. V. में जो बाबा का सीरियल आता था, उसको देखता था।एक बार “शिरडी के साई बाबा” सिनिमा भी देखा था।
में जब आफिस को जानेका समय,आनेका समय, रास्ता में जो बाबा का मंदिर है, वहां कभी, कभी जाता था।
1994 में हमारा घर मे बहुत पैसा का समस्या आया था।तब में बाबा का मंदिर जाके बैठ था था।उस समय मेरा मन बहुत अशांत होगया था।
एसा दुखदायी परिस्थिति में रिस्थदार भी मू दिखाता नई था।
इसीलिए भी मेरा मन मे बहुत वैराग्य भाव आगया था।
में जिसको जिसको तकलीफ में सहाय किया, ओ लोग भी कोई दिखाय नई देता था।तब में समझा कि, कभी हम किसीको सहाय करनेसे प्रतिफल नई मांगना चाहिए।वही सच्ची सेवा होता है।
में राजमंड्री में जब काम करता था, मेरा आफिस का सब कोई पुट्टापर्थी साईबाबा का भक्त थे।ओ लोग मुझे टिकट बुक करके पुट्टापर्थी भी लेके गया था।
उस समय स्वामी दर्सन देने केलिए आरहाहै बोलके हम सब बाहर में भेटा था।
वहां जितना लोग भेटा है, सब कोई का हाथ मे एक कागज था, उसमे हर कोई अपना,अपना समस्या लिख के लाया, ओ स्वामी को देगा थो सब का समस्या समादान होगा।सब कोई को ओ बहुत विस्वास है।
मुझे कुछ पता नई था। में कुछ भी लेके नई गया।
में वहा खाली हाथ से बैठा। में वहा पूछा तो, ओ लोग ए बात मुझे बोला।
में भी तुरंत एक कागज लेलिया, उसमे लिखा कि” मेरा भी बहुत समस्या है,आप तो सर्वान्तर्यामी, आप को सब पता होगा, “आप का पाद रेणु” एसा लिखे में उनका साथ बैठा।
स्वामी आया,सब का कागज लेलिया,मेरा कागज नई लिए।
मुझे बहुत धुक हुआ।
फिर स्वामी लौट के आया, मेरा कागज लेलिया,उसको खोला भी नई, फिर मेरा ही हाथ मे रख दिया, चेला गया।
में खुद ओ कागज खोलके देखा तो, उसमे स्वामी का हस्ताक्षर था।मुझे कितना ख़ुशी लगा होगा, आप सोचलीजिया। मेरा आंख पानी से भर गया।
राजमंड्री में, में भजन में सब समय जाता था।शिरडी साई का C T R I भजन बृंद का साथ मे भी चेलथा था। C T R I में बाबा का मंदिर में भजन,अरथी, पारायण सब मे मेभी भाग लेता था।
वहा पर एक आदमी B S N L में काम करता है। उनका साथ मेरा परिचय हुआ।ओ मुझे “गौरीशंकर स्वामी” एक गुरुजी है, उनका पास लेके जाता था।
घर मे मेरी पत्नी भी भजन, आरती,पारायण करती थी। मेरा साथ एक आदमी भजन में आता है, ओ “मास्टर भारद्वाज” जी का शिष्य है। ओ सब समय “कर्मा सिद्धान्त” का बारेमे बोलता था। “जब तक हमारा कर्मा खतम नई होगा, कोई महान आत्मा का साथ परिचय नई होगा,” बोलता था।
कर्मा मतलब गुरुचरित्र में सत्यवान का कथा ज्यादा बोलता था। “कोई भी लोग हो, बाबा को ही पकड़ना पड़ेगा, नई थो कोई कुछ कर नई सकता”
“सर्वं साई नाथरपन मास्तु”
Latest Miracles:
- साईबाबा ने मुझसे सेवा कराके मुझे धन्य किया।–Audio
- बाबा ने घर को ही अपना मंदिर बनाया।–Audio
- बाबा का एगार वचन के वझेसे मुझे नॉकरी मिला–Audio
- बाबा ने ही शिरडी बुलाया मुझे।–Audio
- पीपीलिकादि ब्रह्मा पर्यंतम बाबा ही बाबा है।–Audio
Sai Baba ... Sai Baba ... Sai Baba ... Sai Baba (click here)
Those who chant my name repetedly, I will protect them always...Sai Baba
2 comments on ““जो कोई भी हो, सब को बाबा ही रक्षा”…Audio”
Susmita sadual
July 11, 2020 at 7:38 pmOmm sai ram🙏🙏🙏
Neelesh sahu
July 22, 2020 at 3:29 pmBaba kripa Karo